बवानीखेड़ा। भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी पर वीरवार रात को कार की चपेट में आने से भिवानी निवासी घोड़ी-बुग्गी चालक अनिल कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बड़े भाई सतीश की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार, भिवानी के वार्ड नंबर 7 नेहरू मार्ग ताईयान पाना निवासी सतीश ने बताया कि वीरवार को उसका छोटा भाई 31 वर्षीय अनिल कुमार व दो-तीन अन्य साथी भिवानी से अपनी घोड़ी-बुग्गी लेकर बवानीखेड़ा में शादी में आए हुए थे।
















