चरखी दादरी: दादरी जिले के गांव बिलावल में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण गलियां पानी से लबालब हो गई हैं। गलियों में दूषित पानी जमा होने के चलते ग्रामीणों ने पानी के बीच खड़े होकर नारेबाजी कर रोष जताया और समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीण अधिकरियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक अरदास लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।
बिलावल निवासी ग्रामीण राममेहर सिंह, धर्मेंद्र, विकास, असीन, सत्यवान, रमेश, शमशेर आदि ने कहा कि गली का लेवल सही नहीं होने के कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती है। वहीं बरसात के समय पानी उनके घरों के अंदर तक पानी पहुंच जाता है। उन्होंने बताया कि कई दिनों से उनके घरों के सामने दूषित पानी जमा होने के कारण वे घरों से भी नहीं निकल पाते हैं। लगातार दूषित पानी जमा रहने से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। स्कूल में बच्चे भी पानी के बीच से होकर निकलने पर मजबूर हैं।
कई मकान गिरने की कगार पर
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जलभराव होने के कारण उनके मकान कंडम हो रहे हैं। कई मकान तो गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। वहीं जलभराव के कारण उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और वे पशुओं के लिए चारा भी नहीं लेकर आ सकते। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए। उन्होनें बताया कि पास की दूसरी गली में सरकारी स्कूल का रास्ता भी सही नहीं है और जलभराव व कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।