हरियाणा में कैसे मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, जानें पूरी डिटेल

0
SHARE

हरियाणा सरकार ने 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू की है। यह योजना 50 लाख बीपीएल परिवारों के लिए है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। हर घर हर गृहिणी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर की सुविधा प्रदान करना है।

हर घर हर गृहिणी योजना के लाभ

इस योजना के तहत हरियाणा में 50 लाख से अधिक गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके अलावा, सिलेंडर खरीदने पर अतिरिक्त खर्च सरकार सीधे परिवार के खाते में ट्रांसफर करेगी। हर परिवार साल में 12 सिलेंडर खरीद सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

हर घर हर गृहिणी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

योजना के तहत आवेदन करने के लिए परिवारों को अपने स्थानीय प्रशासन या संबंधित विभाग से संपर्क करना होगा. इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान की है.

हर घर हर गृहणी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

हर‍ियाणा पर‍िवार पहचान पत्र

आधार कार्ड

गैस स‍िलेंडर कनेक्‍शन की कॉपी (LPG ID, LPG Consumer Number)

PPP ID से लिंक मोबाइल नंबर

पर‍िवार की मह‍िला सदस्‍य के बैंक खाते की जानकारी

हर घर हर गृहिणी योजना के लिए पात्रता

हर‍ियाणा का स्‍थायी न‍िवासी जरूरी होना।

पर‍िवार की मह‍िला के खाते में ही पैसा आएगा।

आवेदन के ल‍िए फैम‍िली आईडी (PPP ID या हर‍ियाणा पर‍िवार पहचान पत्र) जरूरी होना।

पर‍िवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाह‍िए।

BPL और अंत्‍योदय पर‍िवार (AAY Card या गुलाबी कार्ड) ही इस योजना के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।