चंडीगढ़ : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। 26 विषयों के 2424 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें स्क्रीनिंग और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट अप्रैल से शुरू होंगे, जो जून तक चलेंगे। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट ज्यादातर जुलाई अगस्त में होंगे। जिन विषयों में स्क्रीनिंग और स्किल टेस्ट की जरूरत नहीं है, उनमें सीधे सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। यह अप्रैल में आयोजित कराए जाएंगे।