HTET एडमिट कार्ड जारी, 34 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोके गए

136
SHARE

भिवानी:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी (अध्यक्ष) विपिन कुमार, एच.सी.एस. ने आज यहां जारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से उपलब्ध होंगे। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाये गए महत्वपूर्ण नोट/निर्देशों को ध्यान से पढ़कर समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें।

अभ्यर्थियों की संख्या

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2,52,028 अभ्यर्थी 408 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे, जिसमें (172391 महिलाएं, 79596 पुरूष व 41 ट्रांसजेंडर) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 54,115 अभ्यर्थियों में 35,646 महिलाएं व 18,457 पुरूष एवं 12 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 1,21,574 अभ्यर्थियों में 83,545 महिलाएं व 38,008 पुरूष एवं 21 ट्रांसजेंडर शामिल हैं तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 76,339 अभ्यर्थियों में 53,200 महिलाएं व 23, 131 पुरूष एवं 08 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

34 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोके गए

उन्होंने आगे बताया कि लगभग 34 ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) रोक लिए गए हैं जिनके हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो इत्यादि स्पष्ट नहीं थे, जिनकी सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। सम्बन्धित अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व शुद्धि करवा लें। शुद्धि उपरान्त ही प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, वे अपने (Confirmation Page) कन्फर्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय, भिवानी के कमरा नं 28 में कार्यालय दिवस में प्रातः 09:00 बजे से सांय 04:30 बजे तक व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि किसी अभ्यर्थी को तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आई०डी० helpdeskhtet2023@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

परीक्षा समय

उन्होंने बताया कि 02 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 260 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक तथा 03 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 408 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातःकालीन सत्र में 10:00 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा 188 परीक्षा केन्द्रों पर सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal