HTET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम देनें से पहले जान लें सारी गाइडलाइन, इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही देना होगा EXAM

SHARE

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल: इसकी जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी मुनीश नागपाल ने दी. मुनीश नागपाल ने बताया, “हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 3 स्तरों में होगी. पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी परीक्षा. दो दिनों में इन तीन स्तरों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बार राज्य भर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर HTET Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी रजिस्ट्रेशन ID या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • कलर प्रिंट आउट निकालें और सेंटर और कैंडिडेट कॉपी दोनों साथ रखें.
  • परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम और जानकारियां:

    • परीक्षा के संचालन के दौरान 220 उड़दस्तों का गठन किया गया है.
    • यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित करवाई जाएगी.
    • परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता से निपटने के लिए एक व्हाट्सअप नंबर के साथ ही बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए गए है.
    • ताकि किसी भी प्रकार की पेपर लीक या अन्य अनियमितता पाए जाने पर इसकी शिकायत सीधे तौर पर शिक्षा बोर्ड से की जा सके.
    • परीक्षा केंद्रों पर दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा.
    • इसके बाद मैंटल डिटेक्टर परीक्षार्थी की तलाशी लेंगे.
    • इसके बाद बायोमैट्रिक या अंगूठे के निशान के साथ ही डाटा कैप्चर करवाना होगा.
    • इन प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग किया गया है.
    • किसी भी परीक्षार्थी के डाटा में मिस मैच होने पर AI उसे तुरंत पकड़ लेगा.
    • ऐसे में एक परीक्षार्थी के स्थान पर प्रोक्सी परीक्षा देने वालों को रोका जा सकेगा.
    • किसी प्रकार की अनियमितता के लिए व्हाट्सअप नंबर-8814040349 पर अनियमित्ता की शिकायत प्रूफ सहित व्हाट्सअप की जा सकेंगी.
    • यह परीक्षा पीजीटी लेवल-3 की पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को 3 से साढ़े 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी
    • अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.
    • 31 जुलाई को ही शाम को 3 से साढ़े 5 बजे तक पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.
    • परीक्षा में छात्र-छात्राओं को रंगीन प्रिंट आउट राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लाना होगा.
    • किसी भी प्रकार की अंगूठी, चैन, बाली, हार, लटकन, धातु की कोई वस्तु पहनने या रखने की अनुमति नहीं होगी.
    • इसके साथ ही इलेक्ट्रोनिक उपकरण मोबाईल फोन, पेजर, ब्ल्यूटूथ, ईयर फोन, कैलकुलेर, कोरा या मुद्रित कागज लेकर आने की अनुमति अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नहीं रहेंगी.
    • बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि महिला अभ्यर्थियों को केवल मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने की छूट दी गई है.
    • इसके साथ ही सिख अभ्यर्थियों को उनकी धार्मिक आस्था से जुड़े चिन्ह परीक्षा में साथ लाने की अनुमति होगी.