HTET परीक्षा गाइडलाइन: गलती से भी मत लाना ये चीजें वरना पड़ेगा भारी, मंगलसूत्र और बिंदी पर जानें क्या रहा बोर्ड का निर्णय ?

SHARE

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 का आयोजन आगामी 30 और 31 जुलाई को किया जा रहा है. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लेवल-1, 2 और 3 की परीक्षाओं में प्रदेशभर से 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. बोर्ड ने 673 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की है ताकि परीक्षा का संचालन सुचारु, पारदर्शी और नकल रहित ढंग से किया जा सके.

बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद 31 जुलाई को दो चरणों में परीक्षा होगी—प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा और उसी दिन दोपहर 3:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा होगी.

प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करें

HTET-2024 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड दर्ज करना होगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसकी रंगीन प्रति ही मान्य होगी.

फोटो स्पष्ट नहीं तो नो एंट्री

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर छेड़छाड़ (Distorted/Tampered) पाई गई या फोटो स्पष्ट नहीं है, तो उसे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की ‘Centre Copy’ और ‘Candidate Copy’ की रंगीन प्रतियां अपने साथ लानी होंगी, जिन पर पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगी हो और राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करवाया गया हो.

अनिवार्य पहचान पत्र और परीक्षा सामग्री

परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को उस फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है, जिसे उन्होंने आवेदन के समय अपलोड किया था. परीक्षा में केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना अनुमन्य होगा. किसी अन्य पेन, पेंसिल या हाइलाइटर का प्रयोग वर्जित रहेगा.

1 घंटे पहले तक ही रहेगी एंट्री

बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे दस मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं ताकि मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक सत्यापन और अंगूठे के निशान जैसे जरूरी कार्य समय से पूरे किए जा सकें. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

नेत्रहीन व अशक्त अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

कौन-कौन सी वस्तुएं ले जानी अनुमन्य हैं

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि महिला अभ्यर्थियों को केवल मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने की छूट दी गई है. वहीं, सिख अभ्यर्थियों को उनकी धार्मिक आस्था से जुड़े चिन्ह परीक्षा में साथ लाने की अनुमति होगी.

ये वस्तुएं बिल्कुल वर्जित हैं

परीक्षा केन्द्र में अंगूठी, चेन, बालियां, हार, ब्रोच, किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरे या मुद्रित कागज, तथा लिखित चिट आदि ले जाना सख्त वर्जित है. यदि किसी अभ्यर्थी के पास आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है तो उसके विरुद्ध अनुचित साधन का मामला दर्ज किया जाएगा.

नकली अभ्यर्थियों और बुकलेट चोरी पर सख्ती

यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र से बुकलेट या ओएमआर शीट लेकर भागने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इसी तरह यदि किसी वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध प्रतिरूपण का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

220 उड़न दस्ते तैनात

बोर्ड ने परीक्षा के नकल-विहीन संचालन हेतु राज्यभर में कुल 220 प्रभावशाली उड़न दस्तों का गठन किया है, जो सभी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगे.