करनालः करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित मंगलपुर चौक के पास एक नए कपड़ों के शोरूम में आग लग गई। यह शोरूम महिलाओं के लहंगे, साड़ियां और सूट आदि कपड़े बेचता है और कुछ ही दिन पहले इसकी शुरुआत हुई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत से आग पर नियंत्रण पाया। शोरूम के मालिक को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। आग लगने से लाखों रुपए मूल्य के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी अरविंद ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान उन्हें धुआं दिखाई दिया। तुरंत उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और शोरूम के मालिक से संपर्क किया। शोरूम का मैनेजर भी मौके पर पहुंच चुका है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।