समालखा: मनाना फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए अज्ञात व्यक्ति के ऊपर से वाहन सरपट दौड़ते रहे। जिससे युवक के शव के चिथड़े-चिथड़े हो गए। जौरासी के राजकीय स्कूल के माली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीटी रोड से शव को खुरच कर इकट्ठा किया। शव को एक थैले में डालकर पानीपत के शवगृह में रखवाया। घटना के 24 घंटे बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना शुक्रवार की है। शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। खंड के जौरासी गांव के राजकीय स्कूल में माली के पद पर कार्यरत पानीपत के खुखराना गांव के सुरेंद्र कुमार ने इसकी सूचना समालखा थाना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव से जौरासी स्कूल में ड्यूटी पर जा रहा था। सुबह करीब साढे सात बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने मनाना फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसने देखा कि एक व्यक्ति की शव जीटी रोड पर पड़ा है। जो बुरी तरह कुचला हुआ है और अलग-अलग जगह पर मांस के टुकड़े पडे़ हुए हैं। माली सुरेंद्र कुमार की सूचना पर हलदाना पुलिस चौकी मौके पर पहुंची। शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर एक पॉलीथिन में डालकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।