पति ने पत्नी के प्रेमी को शराब पिलाकर मारा, शव तालाब में मिला

SHARE

आंध्र प्रदेश से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने उसकी पत्नी से संबध रखने वाले एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला प्रदेश के गुंटूर जिले का है. मृतक की पहचान रमनजिनयुलु के रूप में की गई है. रमनजिनयुलु गुंटूर शहर के सीतम्मा कॉलोनी के रहने वाले थे. वो ट्रैक्टर चालक थे. इस महीने की छह तारीख को घर से निकले रमनजिनयुलु वापस नहीं लौटे.

इसके बाद रमनजिनयुलु की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शुरुआत में पुलिस ने रमनजिनयुलु के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. बाद में मनजिनयुलु की पत्नी ने पुलिस से कहा कि उन्हें कॉलोनी के निवासी कोंडैया पर शक है. हालांकि, दस दिन बाद भी रमनजिनयुलु के साथ क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

पत्नी ने लगाया पुलिस पर ये आरोप

इसके बाद रमनजिनयुलु की पत्नी और उनके परिवार के लोग मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे. पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति दस दिन पहले लापता हो गए थे. उन्हें नहीं पता कि वह जिंदा हैं या मर गए और नगरमपालेम पुलिस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है. इसके बाद गुंटूर पश्चिम के डीएसपी अरविंद और संयुक्त कलेक्टर आशुतोष श्री वास्तव ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की.

उन्हें आश्वासन दिया कि वे शाम तक रमनजीनेयु के साथ क्या हुआ था, इसका खुलासा कर देंगे. फिर मामले की जांच में तेजी आई. मृतक की पत्नी ने जिस कोंडैया नाम के शख्स पर शक जताया था, उसको हिरासत में लिया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में कोंडैया ने रमनजिनयुलु की हत्या की बात कबूल कर ली.

शराब पिलाई फिर की हत्या

कोंडैया ने पुलिस को बताया कि उसने रमनजिनयुलु के शव को अड्डांकी के तालाब में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया. इधर कोंडैया ने बताया कि रमनजिनयुलु का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था, इसलिए उसने रमनजिनयुलु की हत्या करने की योजना बनाई. 6 तारीख को वह रमनजीनेयु को शहर से बाहर ले गया. फिर उसे शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद वो शव को एक कार में अड्डांकी ले गया और वहां एक तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस मामले में आगे की जांच करते हुए ये पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड में क्या किसी और ने भी आरोपी कोंडैया की मदद की है.