पति ने लगाई पत्नी को नशे की लत, ओवरडोज से हुई मौत

1860
SHARE
Dead woman lying on the floor under white cloth with focus on hand

सिरसा। डबवाली के गांव गंगा में नशे के ओवरडोज में मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला को उसके पति ने नशे की लत लगाई थी और विगत 12 दिसंबर को नशे के ओवरडोज के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति नंनद और ननदोई सहित चार लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी डा अर्पित जैन ने कहा कि नशे की ओवरडोज से होने वाली मौत के जिम्मेवार नशे के आपूर्तिकर्ताओं व उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विंगत 12 दिसंबर को जिले के गांव गांगा निवासी संतोष रानी की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई थी। मामले में परिजनों के ब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई थी। हालंाकि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन ने मामले की जांच डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल को सौंपी है। इसके बाद मामले की जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच में सामने आया कि संतोष रानी का पति सुशील कुमार नशे का आदी था और उसने ही महिला को नशे का आदि बनाया था। सदर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरिक्षक देवीलाल ने बताया कि इस संबध्ंा में अभियोग दर्ज जांच शुरू कर दी है।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal