फरीदाबाद में पति की हत्या का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी संग रची थी साजिश, गर्दन पर मिले निशान से खुला राज

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बाद में खुद ही उसके परिवार को मौत की सूचना भी दी। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

कृष्णा नगर निवासी सूरजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उनका बेटा एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करता था। वह पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था। बृहस्पतिवार को उसकी पत्नी पूनम ने इलाज के बहाने अरुण को अपने मायके एनआइटी पांच ले आई। आरोप है पूनम ने अपने प्रेमी को घर में बुलाया और अरुण की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के समय अरुण दवाई खाकर सो रहा था। घर पर कोई मौजूद नहीं था। पति की हत्या करने के बाद पूनम ने अपने ससुर सूरजपाल को फोन कर बताया कि बीमारी के कारण अरुण की मौत हो गई। इसके बाद देवर आशीष को भी पति की मौत की सूचना दी।

गर्दन पर निशान देखकर हुआ शक

परिवार के लोगों ने अरूण के शव को देखा तो उसकी गर्दन पर गहरे निशान पड़े हुए थे। शक होने पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। निशान देखकर लगता है कि बेल्ट से गला दबाकर अरुण की हत्या की गई है। सूरजपाल की सूचना पर एनआइटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि गला दबाकर अरुण को मारा गया है। पूनम पुलिस के सामने भी रोती बिलखती रही और अपनी हरकत को छुपाती रही।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले को खुलासा हो गया। उसने बताया कि उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अरूण की हत्या की है। इसके बाद पूनम को पुलिस ने हिरासत में लिया। सूरजपाल के अनुसार 7 साल पहले अरुण और पूनम की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद‌ शुरू हो गया था। पूनम कभी भी 10 दिन से अधिक अपने ससुराल में नहीं रहती थी। मामले में जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अरुण की हत्या में कौन-कौन शामिल है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है।