‘पंजाब के पानी की एक बूंद नहीं चाहिए…’, रणबीर गंगवा ने पानी विवाद पर दी प्रतिक्रिया

SHARE

जींद : लोक निमार्ण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हम पंजाब के पानी की एक बूंद भी नहीं चाहिए हमें केवल अपने हिस्से का पानी चाहिए। पानी को रोककर पंजाब सरकार अच्छा नहीं कर रही। किसे और कितना पानी मिलेगा यह बीबीएमबी तय करता है और हमें उसी अनुसार अपने हिस्से का पानी चाहिए।

सोमवार को जींद लोक निर्माण के विश्राम गृह में मीड़िया से बात कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की आप सरकार इस प्रकार की राजनीति कर रही है कि यह पानी बशर्तें पाकिस्तान की तरफ चला जाए लेकिन अपने प्रदेश हरियाणा को देना स्वीकार्य नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश को नारा दिया है कि ‘हर घर जल-हर घर नल’ उसे पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।