भिवानी के जेके मित्तल, मोहित यादव व विनय सिंघल को मिला नवरत्न अवार्ड-2023

149
SHARE

भिवानी :

भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा बिजनेस सेमिनार 3.0 नवरत्न अवार्ड-2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर की व्यापार जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में जुटी। कार्यक्रम में जहां व्यापार जगत की बड़े-बड़े वक्ताओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए नई पीढ़ी के व्यापारियों को अपने विचारों से बदलते आधुनिक करण के चलते बदलावों की जानकारी दी, वही व्यापार क्षेत्र में उभरती हुई नई प्रतिभाओं को नवरत्न अवार्ड 2023 प्रदान किया गया कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्र में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल में किया गया।
प्रथम सत्र का आयोजन अनुभव सत्र के नामकरण से हुआ। सबसे पहले दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंच का संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के प्रमोद शर्मा व अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने व सुनीता जैन ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं का परिचय देते हुए राजेश चेतन ने कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें वक्ता के तौर पर रमेश अग्रवाल, प्रेम कुमार भजनका, पीडी अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, सीएल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नरेंद्र सिंघानिया, महेंद्र अग्रवाल, हंसराज रल्हन अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। इसी सत्र में बिजनेस आईकॉन जेके मित्तल एडवोकेट, विनय सिंघल को फाउंडर स्टेज, बिजनेस आईकॉन सुनील जैन चेयरमैन वन गु्रप को बिजनेस आइकन 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन करते हुए राजेश चेतन ने बताया कि बिजनेस आइकन अवार्ड 2023 प्राप्त करने वाले सभी जन आज देश में अपने अपने व्यापार में नई छाप छोड़ रहे हैं और भिवानी का नाम रोशन कर रहे हैं।
द्वितीय सत्र अर्थसत्र के नाम से हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता डा. धनपत राम अग्रवाल, आईटी एजी बिजनेस सॉल्यूशन लिमिटेड के निदेशक ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से नई पीढ़ी को एक दिशा दिखाई। इसी सत्र में बिजनेस आईकॉन अवार्ड 2023 से नरेंद्र चौहान एमडी एसपी गोल्डन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, एसएस अग्रवाल फाउंडर एंड चेयरमैन कॉन्टिनेंटल, मोहित यादव सीओ एमके ऐप को सम्मानित किया गया।
तृतीय सत्र नीति सत्र के नाम से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता स्पीकर, लेखक, निदेशक, सीए अतुल सत्य कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नई पीढ़ी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है,ख्क्योंकि हमारा भविष्य भी यही है। इसी सत्र में  एटलस समूह के चेयरमैन सुशील गुप्ता, फॉर्चून मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मनोज गुप्ता, पंडित राम निवास भागमल रामस्वरूप पप्पू को बिजनेस आइकन 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा पीढ़ी के व्यापारियों ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वक्ताओं के अनुभव से उन्हें बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा सीखने को मिला है और यह भविष्य में उनके लिए अच्छा मार्गदर्शन होगा। कार्यक्रम का समापन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन के सानिध्य में राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय जैन, सुनील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, महादेव जिंदल, नाथूराम जैन, मीनाक्षी गर्ग, पूजा बंसल, पवन मोटा, विनय सिंघल, मनीष गोयल, हंसराज रहलहन, गोविंद राम, सुनील बंसल, संजय जैन, सचिन मेहता, रमेश गोयल, वरुण मित्तल, संजय गोयल, आशीष अग्रवाल, क्षितिज मित्तल, सांवरमल गोयल, अमर सिंघल, नवीन जयहिंद, हेमंत नवल, किशोर गोयल, सुनीता जैन, राघव जैन, कपिल बगडिय़ा, सुनील जैन, राजीव सेहगल, परम, सचिन, शालीन मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal