चंडीगढ : मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के तत्वावधान में यमुनानगर में वरिष्ठ पत्रकार साथी सुरेंद्र मेहता के आवास पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस आयोजन में मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी, उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, महासचिव सुरेंद्र मेहता, उत्तरी हरियाणा महामंत्री मेवा सिंह राणा, पवन चोपड़ा, कोषाध्यक्ष तरुण कपूर, जिला अध्यक्ष देवी दास शारदा, राजीव ऋषि समेत भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए अनेक वर्षों से निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज की सच्चाई को उजागर करता है और जन-जन के अधिकारों की रक्षा करता है। यह हमारे समाज और देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पत्रकारों को उनके समस्याओं से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है और उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
मंत्री कृष्ण बेदी ने इस अवसर पर यमुनानगर के तीन पत्रकारों अरविंद शर्मा को 51 हजार, प्रदीप शर्मा को 31 हजार व विजय शर्मा को 31 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सरकार पत्रकारों के उत्थान और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाती रहेगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि भाजपा के पहले शासन काल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा ही पत्रकारों को पेंशन देने की ऐतिहासिक शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सबसे पहले 10 हज़ार प्रति माह उसके बाद 15 हजार और बीमा राशि 5 लाख रुपए 10 लाख रुपए मनोहर लाल सरकार द्वारा शुरुआत की गई थी। उन्हें इस बात की खुशी है कि शुरुआत की पहल के लिए भी उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया था और आज भी सभी पत्रकारों को दृढ़ विश्वास दिला कर जाता हूं कि जिस प्रकार से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के लिए देवदूत बनकर काम कर रही है। वे भी जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर पत्रकारों का वकील बनकर जोरदार पैरवी करूंगा।
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों की भलाई के लिए काम करता है। यह ऐसा पहला संगठन है जो न केवल बिना किसी शुल्क के अपनी सदस्यता देता है, बल्कि पत्रकारों को निशुल्क इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदान करता है, जिससे वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें। हमने देश के विभिन्न हिस्सों में अनेक पत्रकारों को आर्थिक सहायता दी है और आगे भी देते रहेंगे। चंद्रशेखर ने संस्था के दो गौरवपूर्ण लक्ष्यों को भी साझा किया। पत्रकारों का सामाजिक एवं आर्थिक संरक्षण और मीडिया कर्मियों के अधिकारों की रक्षा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी एसोसिएशन द्वारा बड़े स्तर पर पत्रकारों की आर्थिक मदद की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित पत्रकार जगत की हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी है।
कार्यक्रम में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनेऊ विचार व्यक्त किए। महासचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पत्रकारों के सामने कई समस्याएं हैं, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों की सहायता करना एक जरूरी कार्य है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से संगठन के प्रति सहयोग और एकजुटता की अपील की।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपडा ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा आमचा के हित में काम कर रही है उसी प्रकार से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन भी पत्रकारों के हित में काम करने वाली संस्था है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के वे अक्सर लेख पढ़ते रहते हैं। आज उनका सौभाग्य है कि उनसे रूबरू होने का मौका मिला। जिला अध्यक्ष सपड़ा ने कहा कि वेलबिंग एसोसिएशन भविष्य में भी पत्रकारों के हित में ऐसे ही मजबूती के काम करता रहेगा। ऐसी उनकी शुभकामनाएं एसोसिएशन के साथ है।
पवन चोपड़ा ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए गठित फंड में अभी भी राशि उपलब्ध है और जरूरतमंद पत्रकार इस सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपाध्यक्ष नरेश उप्पल ने कहा कि संगठन हर स्थिति में पत्रकारों के साथ खड़ा है और उनकी हिफाजत के लिए निरंतर प्रयासशील है। जिला अध्यक्ष देवी दास शारदा ने भी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया वेलबींग एसोसिएशन एक मजबूत परिवार की तरह है जो एक-दूसरे का सहारा बनता है। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों ने भी संगठन की कार्यप्रणाली और सरकार के सहयोग की तारीफ की। वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने पत्रकारों के हितों में जो कदम उठाए हैं, वे मिसाल हैं और इससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री कृष्ण बेदी ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह संगठन भविष्य में भी पत्रकारों की बेहतरी के लिए काम करता रहेगा।
यह आयोजन न केवल आर्थिक सहायता वितरण का एक महत्वपूर्ण अवसर था, बल्कि पत्रकार समुदाय में एकता और समर्पण को भी मजबूत करने वाला कदम साबित हुआ। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की इस पहल से उपस्थिति सभी पत्रकारों को नई उम्मीदें मिली हैं और वे अपने पेशे में और अधिक निष्ठा व साहस के साथ काम करने के लिए प्रेरित हुए हैं।