हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कल होगा। उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। उधर, पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार बुधवार सुबह जापान से चंडीगढ़ लौट आईं। वह पहले चंडीगढ़ के ही सेक्टर-24 स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचीं।
आवास में उन्होंने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी समेत कई बड़े IAS और IPS अफसरों ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह सेक्टर-11 स्थित उस कोठी पहुंचीं जहां पूरन कुमार ने सुसाइड किया। अमनीत पी कुमार से मिलकर निकले मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमने उन्हें सांत्वना दी। अनुराग रस्तोगी ने कहा कि वाई पूरण कुमार बहुत अच्छे अधिकारी थे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमारा एक साथी अधिकारी चला गया है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि पूरन कुमार की बड़ी बेटी अभी अमेरिका से नहीं लौटी हैं। पूरन कुमार की पत्नी और हरियाणा की IAS अफसर अमनीत पी. कुमार ने बेटी के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराने और अंतिम संस्कार की बात कही है।

















