पलवल : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने गांव मोहम्दपुर का नंगला पहुंचकर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए दिनेश शर्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार जनों से मिलकर उनका ढाढ़स बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश कुमार ने देश की रक्षा करते हुए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है उससे पूरा देश गौरवान्वित है।
शहीद देश प्रदेश गांव जिले का होताः टिकैत
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि शहीद देश प्रदेश गांव जिले का होता है, इसलिए दिनेश कुमार के नाम से कोई खेल स्टेडियम या अन्य ऐसी चीज बनाई जाए जिससे उसका नाम रहे, ताकि आगे आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले और भविष्य में देश सेवा के लिए ज्यादा नौजवान प्रेरित होकर सेना का हिस्सा बने। सीजफायर को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि यह सरकार का काम है आम पब्लिक इसमें कुछ नहीं कह सकती यह इंटरनेशनल फैसले होते हैं जो सरकार और सेना को उचित लगेगा वो करेंगे।
हरियाणा और पंजाब का अलग मुद्दा हैः राकेश टिकैत
हरियाणा पंजाब जल विवाद को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि यह हरियाणा और पंजाब का अलग मुद्दा है जो लम्बे समय से चलता आ रहा है। अगर पानी का सही बंटवारा हो जाए, तो दोनों प्रदेशों को पानी मिलने लगेगा। हमारे पास पानी की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जो बरसात का पानी है जो नदियों और समुन्द्र में जाता है उसे कंट्रोल कर लिया जाए उसके लिए डैम बना दिया जाए तो हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सभी को पानी मिल जाएगा। पानी की कोई कमी नहीं है केवल उसे कंट्रोल करने की कैपेसिटी होनी चाहिए।
पाकिस्तान के पानी रोके जाने पर टिकैत ने ये कहा
भारत की ओर से पाकिस्तान के पानी रोके जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह टेक्निकल इशू है इस पर सरकार समय-समय किन परिस्तिथियों में क्या फैसला लेना है। यह तय करना सरकार का काम है। इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए कोई भी जवाब सरकार द्वारा ही दिया जाता है हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।