आपको भी आता है Online वर्कफ्रॉम होम के लिए Phone, तो पढ़ लें ये खबर…कहीं आपके साथ भी न हो जाए फ्रॉड

SHARE

जींद : पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से.द्वारा जिला जींद में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी दिशा-निर्देश की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम जींद की टीम ने ऑनलाइन फ्राड मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान छुटन मीना वासी गांव रामथला जिला दौसा ( राजस्थान ) के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए थाना साईबर क्राइम जींद के प्रंबधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार वासी राड़ा मोहल्ला, सफीदों, जिला जींद के पास  दिनांक 09.11.2024 को  ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के नाम से फोन आया कि आपको हम गुगल पर होटल्स के रेटिंग देगें उनके कहने पर उसने रजिस्ट्रेशन करवा कर टेलीग्राम पर ग्रुप में शामिल  होने पर उसे टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से होटल रिव्यू का झांसा देकर धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करने पर मजबूर किया गया और कुल 4,27,700/- की धोखाधड़ी की गई।  दिनांक 18.11.2024 को उसे अहसास हुआ की उसके साथ ऑनलाइन वर्कफ्रॉम होम के नाम पर कुल 4,27,700 रुपये की धोखाधड़ी हो गई है जिसकी शिकायत पर थाना साईबर क्राइम जींद में मु.न. 106 दिनांक 18.11.2024 धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

वहीं मामले की जांच को जारी रखते हुए सहायक उप निरीक्षक जगदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 21.08.2025 को आरोपी छुटन मीना वासी गांव रामथला जिला दौसा राजस्थान को गिरफ्तार करके 10,000 रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।