इस दिन करने जा रहे हैं रोडवेज में सफर, तो हो जाएं सावधान….प्रदेश में चक्का जाम करेंगे कर्मचारी, नहीं चलेंगी बसें

SHARE

रोहतक: रोडवेज कर्मचारियों की लंबित मांगों को काफी समय नहीं माना जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार की ओर से बार-बार वार्ता होने के बाद समाधान न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए रोडवेज कर्मचारी 9 जुलाई को प्रदेश में चक्का जाम करेंगे।
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन मुख्यालय के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद व महासचिव सुमेर सिवाच ने जारी बयान में बताया कि रोडवेज में ऑनलाइन स्थानांतरण पॉलिसी के तहत करीब 1044 कर्मचारियों को वेतन अभी तक जारी नहीं किया गया है। कर्मचारी को परिवार के पालन पोषण के साथ साथ बच्चों की स्कूल फीस, दूध, दही, परचून व अनेक प्रकार के घरेलू इस्तेमाल के लिए मासिक किस्त भी भरनी पड़ती है।
यूनियन नेताओं ने रोडवेज प्रशासन से वेतन का समय पर भुगतान करने की मांग की। रोडवेज का प्रत्येक कर्मचारी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूर्ण चक्का जाम कर विरोध करेगा। वरिष्ठ उपप्रधान शिवकुमार व राज्य उपप्रधान जयकुंवार दहिया ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के साथ रोडवेज अधिकारियों की ओर से कई बार वार्तालाप की गई, लेकिन मानी गई मांगों पर सहमति के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनता को परिवहन सेवा देने के लिए साधारण 10 हजार बसें बेडे़ में शामिल कर प्रदेश के 6 हजार बेरोजगार युवाओं को पक्का रोजगार दे सकती है।