खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के भक्तों के लिए जरूरी खबर आई है। यदि खाटू श्याम जी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। बता दें कि बाबा श्याम का पावन सिंजारा पर्व 30 मार्च को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर खाटू श्याम मंदिर में श्याम प्रभु की विशेष सेवा, पूजा और भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए 29 मार्च की रात 10 बजे से लेकर 30 मार्च की शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। जिसके कारण श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक 29 मार्च की रात 10 बजे से लेकर 30 मार्च की शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक अनुष्ठान होगा। श्रद्धालु 30 मार्च की शाम 5 बजे के बाद ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे। वहीं मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि प्रोग्राम इस प्रकार बनाएं कि आपको दर्शन करने में इंतजार का सामना न करना पड़े।