गुरुग्राम। इन दिनों क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है। इसको लेकर गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवपलपमेंट अथाॅरिटी (GMDA) ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जीएमडीए के अधिकारियों के अनुसार 1800-180-1817 और वॉट्सएप नंबर 7840001817 नंबर सक्रिय है।
अगर आपके इलाके में कहीं पर भी जलभराव है तो इन नंबरों पर फोन करके शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जीएमडीए ने जुलाई से अपना बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय कर रखा है।
इसके तहत मशीनरी, मानव संसाधन और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है, ताकि वर्षा के समय जलभराव की स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।
नरसिंहपुर, खांडसा चौक, बसई चौक, राजीव चौक और ताऊ देवीलाल स्टेडियम जैसे जलभराव वाले प्रमुख स्थानों पर भारी वर्षा के दौरान पानी निकासी के लिए पर्याप्त पंपिंग मशीनें स्थापित की गई हैं।
इसके साथ ही, शहर में स्थिति के अनुसार मोबाइल ट्रैक्टर-माउंटेड पंप-सेट और सक्शन टैंकर भी तैयार रखे गए हैं। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों को तुरंत संबंधित टीमों को भेजा जाता है ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके।
गश्ती दल किया तैनात
संवेदनशील स्थानों की स्थिति पर नज़र रखने और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटान के लिए गश्ती दल 24 घंटे तैनात किए गए हैं।
जीएमडीए अधिकारियों ने बताया मानसून के दौरान निवासियों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए जीएमडीए द्वारा बाढ़ नियंत्रण कार्यालय जुलाई माह से सक्रिय किया गया है। सड़कों को सुरक्षित और जलभराव-मुक्त बनाए रखने के लिए पर्याप्त मेनपावर और मशीनरी तैनात की गई है।
नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और स्थिति का समाधान स्थल पर ही सुनिश्चित किया जाएगा।