पेड़ हमारे लिए कितने जरूरी हैं ये तो सभी जानते हैं। हरियाणा सरकार की एक अनोखी पहल फिर चर्चा में है। प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत राज्य के 75 साल या उससे अधिक पुराने पेड़ों को पेंशन देने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। वृक्षों की पेंशन को संशोधित करते हुए 3 हजार रुपए प्रति वर्ष पेंशन देने का प्रावधान किया गया है।
बता दें कि यह योजना 2023 में शुरु की गई है। इस योजना के तहत पहले ही 3,819 पेड़ों को चयनित कर उन्हें पेंशन दी जा रही है। अब साल 2025-26 के बजट में इस योजना को और विस्तार देने की घोषणा की गई है।
30 जून शाम 5 बजे तक जमा होंगे आवेदन
जिनकी जमीन पर 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के पेड़ हैं।वह ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 30 जून शाम 5 बजे तक होगी। योजना के तहत पानीपत में 58 पात्रों को चयनित किया जा चुका है। अब नए आवेदनों के बाद इन पात्रों की संख्या बढ़ सकती है।