सोनीपत : सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आज वर्ल्ड क्लास खेल अकादमी का उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि खेल के नाम से हरियाणा का नाम आते ही खेल और खेलों का नाम आते ही हरियाणा आ जाता है और यही हरियाणा की पहचान है।
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेलों की अगर धरती है तो वह हरियाणा है और खेल कहे जाने पर ही हरियाणा का नाम सबसे पहले आता है। दुनिया भर में हरियाणा के खिलाड़ी ही देश का नाम रोशन करते हैं और सबसे ज्यादा पदक खेलों में जीतते हैं, हरियाणा खेलों के नाम से ही जाना जाता है। भारत का नाम अभी खेलों में ज्यादा ऊपर नहीं है जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि खिलाड़ियों को और सुविधा मिल सके और भारत का नाम अभी जायदा ऊपर नहीं हैं ,लेकिन जब भी भारत में तालिका खेलों में देखी जाती है तो हरियाणा सबसे ऊपर होता है और देश में खेलों का नाम जब भी आता है।वहीं उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी जहां-जहां जाते हैं उन्हें वापस बुलाया जाए और एक कार्यक्रम रखा जाए उनसे जो भी मिले अच्छी बातों को रखकर और अच्छी बातें सिखा कर खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार की सिखाए जाएं।
मोहरलाल खट्टर ने कहा कि बाहर से सभी ही चीजों को लाना भी ठीक नहीं है।क्योंकि हमें अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना है। सभी खेलों में मेडल लाने के लिए हरियाणा खान है, यहां के युवाओं के खून में ही खेल हैं और खेलो के लिए अलग ही जोश देखा जाता हैं,इसीलिए हरियाणा खेलो में सबसे आगे हैं।बचपन में ही गलियों में मिट्टी में खेलना शुरू कर देता है और गांव के लोग भी खेलों के लिए उत्साहित करते हैं, हरियाणा के गांव में जब भी कोई पहलवान बनता है तो पूरा गांव सहयोग करता हैं।
मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के खेल पॉलिसी को सबसे अच्छी बताया और कहा कि जिस समय वह कम थे उन्होंने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन राशि को करोड़ों रुपए किया था वहीं मेडल जीतने वाले ही नहीं बल्कि हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी सरकार की तरफ से लाखों रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस अकादमी से भी मैं आशा करता हूं कि ओलंपिक पदक विजेता यहां से निकलेंगे।