‘दिग्विजय चौटाला पर कुछ बोला तो…’, हरियाणा में कांग्रेस MLA को जान से मारने की धमकी

SHARE

हिसार। नारनौंद हलके से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि 13 अगस्त को पलवल जिले के मांदकोल निवासी मोहित दुर्गा ने फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम आजकल दिग्विजय चौटाला के खिलाफ अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हो, जो कि अच्छी बात नहीं है। अगर अभी भी टिप्पणी की तो तुझे जान से मार दिया जाएगा। इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस को दी है।

आरोपित युवक पर बल्लभगढ़ व पलवल थाने में दर्ज है केस आरोपित युवक मोहित दुर्गा की फेसबुक आइडी मोहित दुर्गा मांदकोल दिग्विजयवादी के नाम से है। उसके खिलाफ सन 2015 में बल्लभगढ़ थाने में धारा 323, 224, 325, 341, 506 के तहत केस दर्ज है।

2017 में कैंप पलवल थाने में धारा 323, 341, 506, 504, आइपीसी एसी-एसटी और 2018 में सदर पलवल में हत्या का केस दर्ज है।

जस्सी ने दिग्विजय पर किया था कटाक्ष आपको बता दें कि पिछले दिनों जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने विधायक जस्सी पेटवाड़ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह तो हमारा चेला है। उसके बाद जस्सी पेटवाड़ ने पलटवार करते हुए दिग्विजय चौटाला पर तंज कसे थे। कहा कि वह कभी जजपा या इनसो में कोई पदाधिकारी नहीं रहे।

वह इनेलो पार्टी में युवा के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने दिग्विजय पर कटाक्ष करते हुए अभय चौटाला की सराहना की थी।

प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी: जस्सी

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों को आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है। मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। अब आगे का काम पुलिस को करना है।