10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी अपडेट, वार्षिक परीक्षा के आवेदन-पत्र कल से होंगे लाइव

SHARE

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा मार्च-2026 के लिए बोर्ड की वैबसाइट पर वीरवार से ऑनलाइन आवेदन-पत्र लाइव किए जा रहे हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 25 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क, 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक 100 रुपए तक विलम्ब शुल्क सहित 3 से 9 दिसम्बर तक 300 रुपए रुपए विलम्ब शुल्क सहित तथा 10 से 16 दिसम्बर तक 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध हैं। सभी विद्यालय के मुखिया बोर्ड वैबसाइट व सम्बन्धित विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. पर दिए दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद ही समय रहते परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिएं।