रेल यात्रियों के लिए अहम अपडेट: General Railway Reservation में बड़ा बदलाव, अब ये करना होगा जरूरी

SHARE

कुरुक्षेत्र : रेलवे ने सामान्य आरक्षण के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और बिचौलियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब जब भी किसी ट्रेन की जनरल – रिजर्वेशन की खिड़की खुलती है तो उसके शुरूआती पहले 15 मिनट दौरान आरक्षित जनरल टिकट केवल आधार-प्रमाणित आई.आर. सी.टी.सी. खातों से ही बुक किए जा सकेंगे। यह व्यवस्था आई.आर.सी. टी.सी. की वैबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर लागू होगी। इसका उद्देश्य आरक्षित टिकटों पर नकली आईडी या बॉट्स के जरिये जल्दी-जल्दी टिकट बुक कर लेने की प्रवृत्ति को रोकना है।

रेल अधिकारियों अनुसार कुछ महीनों में आई.आर.सी.टी.सी. पर नकली खातों और बॉट्स के जरिए व्यापक दुरुपयोग देखने को मिला था। इसी को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया। रेल मंत्रालय का यह कदम टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी खातों तथा बॉट्स के दुरुपयोग को सीमित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

वाणिज्य अधिकारी नवीन कुमार के मुताबिक यात्रियों को अपनी आई.आर.सी.टी.सी. आई.डी. के साथ अपना आधार लिंक कर लेना चाहिए ताकि बाद में शुरूआती 15 मिनट में टिकट बुक करने में कोई अड़चन न आए। शुरूआती प्राथमिकता आधार सत्यापन वाले यात्रियों को दी जाएगी।