करनालः करनाल की नई अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस संगठन को जबरदस्ती तैयार किया गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “12 साल में कुरड़ी के भाग जागते हैं, उसी तरह अब कांग्रेस के भी भाग जाग गए हैं।” मिड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने संगठन में ऐसे लोगों को शामिल कर लिया है जिन्हें खुद नहीं पता कि संगठन कैसे चलता है। उन्होंने कहा, “कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानमती ने कुनबा जोड़ा। अब देखना है ये कुनबा कितने दिन चलता है।”
डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने आगे कहा कि कांग्रेस आज तक विपक्ष में अपना नेता तक नहीं चुन पाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पार्टी अपना नेता ही तय नहीं कर सकी, तो आगे क्या रणनीति होगी? उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है और हरियाणा में भी तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस ने भी रिकॉर्ड बनाया है – तीन बार बिना नेता के विपक्ष में सत्र चलाया है।”
कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने पर डिप्टी स्पीकर ने कहा, “उनका ऐसा कहना बनता है, क्योंकि उनके पास अब कहने को कुछ बचा ही नहीं है।” उन्होंने कहा कि कई फर्जी वोट काटे गए हैं, जिनमें बांग्लादेश और अन्य देशों से आए अवैध नागरिक शामिल थे, जिन्हें वोट डालने का कोई अधिकार ही नहीं था।