देश ने बीते दिन 15 अगस्त को 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान देशभर में कई आयोजन किए गए. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. यहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडा फहराया. इसी दौरान उनका एक बड़ा बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें कटी फटी आजादी मिली थी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गलत नीति के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए.
हमें मिली थी कटी-फटी आजादी- विजयवर्गीय
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें कटी फटी आजादी मिली थी. वही विजयवर्गीय ने कहा कि गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए, जिस आजादी के लिए भगत सिंह फंदे पर झूले वह हमें 15 अगस्त को नहीं मिले. हमें अधूरी आजादी मिली. हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं और वह दिन आएगा जब इस्लामाबाद पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. मोदी सरकार के नए भारत में पाकिस्तान के आतंक की ठिकानों को नष्ट किया और ड्रोन व मिसाइल का जवाब इस तरह दिया कि हमारे सैनिक को खरोच तक नहीं आई.
पहले भी दे चुके इस तरह के बयान
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में अनेक आयोजन हुए. इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान दिया है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी ये देश है वीर जवानों का… मेरा रंग दे बसंती चोला सहित अन्य आजादी के गीत गाए. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जून 2025 में लड़कियों के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं हैं. विजयवर्गीय अपने इन्हीं बयानों के कारण ही प्रदेश समेत देश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने रहते हैं.