रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्राओं ने अपने टीचर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.
छात्राओं की शिकायत पर पुलिस सक्रिय: छात्राओं ने स्कूल के टीचर राजेश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. तीन छात्राओं ने विभाग को सूचना दी कि टीचर लंबे समय से उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. छात्राओं का कहना है कि राजेश अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता था और बंद कमरे में लाइट बंद कर अनुचित व्यवहार करता था. अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत दर्ज की, लेकिन आरोपी टीचर मौके से फरार हो गया.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: खोल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं. मामले में पोक्सो एक्ट के तहत टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब फरार टीचर की तलाश में छापेमारी कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.