प्रेम प्रसंग में युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारी, फिर खुद भी दी जान

SHARE

पलवल : जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हथीन उपमंडल के गांव मानपुर से सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने गांव की ही युवती की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने युवती के चाचा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव निवासी रवि और पूजा के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसी विवाद के चलते रवि रविवार दोपहर अवैध हथियार (कट्टा) लेकर पूजा के घर में दाखिल हुआ और उस पर गोली चला दी। रवि ने पूजा के सिर और कंधे पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रवि ने भी खुद को सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

वारदात के वक्त पूजा की छोटी बहन और दादी भी घर पर मौजूद थीं। उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि

ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार, रवि आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े और हथियारों से संबंधित कई मुकदमे दर्ज थे। बीते वर्ष उसने मानपुर गांव के पास पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इस मामले में वह आरोपित था और दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था। रवि के माता-पिता की भी वर्षों पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके पिता की मृत्यु 16 वर्ष पहले और मां की मृत्यु करीब 13 वर्ष पहले हुई थी।

पुलिस कर रही है सभी पहलुओं की जांच

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस प्रेम प्रसंग, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच कर रही है।