भिवानी : हरियाणा के भिवानी में पत्नी की बेवफाई के चलते एक पति ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतक के जीजा और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पति ने की खुदकुशी : भिवानी में एक पत्नी के अंधे प्यार ने पति को खुदकुशी कर जान देने पर मजबूर कर डाला. मृतक दो बच्चों का पिता था, जिसकी पत्नी उसी के जीजा के अंधे प्यार में पागल थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के जीजा और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरा मामला भिवानी शहर के हनुमान गेट स्थित पिपली वाली जोहड़ी क्षेत्र का है जहां पर 35 वर्षीय सोनू नामक युवक ने अपने घर में खुदकुशी कर डाली. सोनू की शादी साल 2011 में हुई थी और वो दो बच्चों का पिता था.
पत्नी का जीजा से अवैध संबंधों का आरोप : परिजनों का आरोप है कि सोनू अपनी पत्नी के उसी के जीजा से अवैध संबंध होने से परेशान था. इसी परेशानी के चलते उसने आत्महत्या की है. परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का उसके जीजा के साथ 5 सालों से अवैध संबंध था. उसे समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं मानी. जब वो नहीं मानी तो परिजनों ने विरोध किया, तब मृतक की बीवी पुलिस बुलाने की धमकी देने लगी. वहीं उसके परिजनों से भी मृतक के परिवारवालों ने शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. वहीं जब सोनू ने अपने जीजा को समझाने की कोशिश की तो वो उनकी बहन को छोड़ने की धमकी देता. ऐसे में कहीं कोई रास्ता नहीं नज़र आने पर सोनू ने खुदकुशी कर डाली.
पुलिस ने किया केस दर्ज : वहीं मामले की जांच कर रहे सदर थाना एसएचओ विकास फोगाट ने कहा कि सोनू के सुसाइड मामले में परिजनों की शिकायत पर उसके जीजा और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी