फरीदाबाद में बाइक सवार चाचा-भतीजे को हाइवा ने मारी टक्कर, भतीजे की दर्दनाक मौत

SHARE

फरीदाबाद  : फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव के पास हाइवा ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 17 वर्षीय भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुनपेड़ गांव के सरपंच विजेंद्र रावत ने बताया कि गांव का ही रहने वाला करीब 17 वर्षीय धीरज अपने चाचा के साथ बाइक पर कंही जा रहा था। बल्लभगढ़ की तरफ से आ रहे हाइवा ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा तो बच गया लेकिन ट्रक ने भतीजे को कुचल दिया। सरपंच ने ट्रक ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है।

आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

वहीं जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे है। हादसे में धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।