फरीदाबाद में बिजली बिल के नाम पर मनमानी रकम वसूल रहा बिल्डर, नाराज लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन

SHARE

फरीदाबाद। सेक्टर-45 स्थित श्री होम्स सोसायटी केे लोगों ने बिल्डर और मेंटनेंस एजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि हर महीने 3200 रुपये (प्रति फ्लैट) मेंटेनेंस शुल्क वसूलने के बाद भी बिल्डर लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे रहा है। जिससे 600 से ज्यादा परिवारों में नाराजगी है।

स्थानीय निवासी शुभम, अजय शर्मा, पवन, भूपेंद्र, मोहित, अभिषेक कुमार गुप्ता और रमेश शर्मा ने बताया कि 2019 मेें सर्वोम बिल्डर की ओर से प्रोजेक्ट लांच किया गया था। बुकिंग के समय फ्लैट्स की कीमत 27 लाखा थी। वर्तमान में दो बीएचके और तीन बीएचके फ्लैट्स की कीमत बढ़कर 60 लाख से अधिक है।

बिल्डर ने करीब डेढ वर्ष पहले सोसायटी में रहने के लिए पजेशन देने शुरू कर दिया था। यहां करीब 1500 फ्लैट्स हैं और वर्तमान में 600 से अधिक परिवार रह रहे हैं। आरोप है कि बिल्डर अफोर्डेबल सोसायटी में 32000 रुपये प्रतिमाह मेंटेनेंस शुल्क वसूलने वसूलने के बाद भी सुविधाएं नहीं दे रहा है। नाराज लोग एक बार फिर शनिवार को सड़कें पर उतरे।

नहीं हुआ समाधान तो लगाएंगे जिला प्रशासन से गुहार

स्थानीय निवासी मनोज, देवेंद्र, सौरभ, रवि यादव, प्रशांत और मनीष कुमार ने बताया कि अनियमित बिजली बिल से परेशान हो चुके हैं। इसलिए निवासियों ने एकत्र होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधन से जवाबदेही की मांग की। बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी की ओर से बिना किसी पारदर्शिता के बिजली बिलों में मनमाना शुल्क जोड़ा जा रहा है। कई फ्लैटों में वास्तविक खपत से अधिक यूनिट चार्ज की गई।

शिकायतों के बावजूद बिल्डर समाधान नहीं कर रहा है। मेंटेनेंस इंचार्ज राकी ने लोगों से बात की और 15 दिनों में समाधान तथा बिल का ब्यौरा एप पर निवासियों से साझा करने का आश्वासन दिया है। निवासियों का कहना है तय समय पर यदि जवाब नहीं मिलता और समस्या का समाधान नहीं होता तो जिला नगर योजनाकार कार्यालय में बिल्डर तथा मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ शिकायत देंगे।