हरियाणा में एक लाख रुपए न देने पर रिटायर्ड सूबेदार की हत्या, हादसा दिखाने के लिए रची साजिश, दो गिरफ्तार

SHARE
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी के  गांव डोहकी निवासी रिटायर्ड सूबेदार की गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वारदात को हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
सदर थाना पुलिस ने मृतक के एसपीओ बेटा अनिल की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया है. आरोपियों की दोस्ती जेल में हुई थी और उसी दौरान हत्या की योजना बनाई गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, गांव डोहकी निवासी रिटायर्ड सूबेदार मंगली राम का शव गांव पैंतावास कलां व खुर्द के बीच रास्ते सड़क किनारे पड़ा मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. सदर थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां मृतक के बेटे हरियाणा पुलिस के एसपीओ अनिल कुमार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव डोहकी निवासी सतीश ने हिसार के भैणी हमीरपुर निवासी शमशेर उर्फ लीला को काबू किया है. डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि सतीश ने अपने साथी शमशेर उर्फ लीला के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. दोनों की जेल में मुलाकात हुई थी और उन्होंने कबूल किया कि एक लाख रुपए उधार नहीं देने पर हत्या की योजना बनाई थी. पहले मंगली राम को शराब पिलाई और बाद में परने से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क पर फेंका था
हत्या को हादसा दिखाने के लिए उन्होंने आई-20 गाड़ी में शव को डालकर सड़क किनारे फेंक दिया था. वारदात स्थल पर मृतक का मोबाइल मिला तो उसकी जांच करके हत्यारों को काबू किया है. डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.