जींद : लव मैरिज करके पत्नी के शौक पूरे करने के लिए एक युवक ही 50 लाख की ज्वैलरी व नकदी लूटने का मास्टरमाइंड निकला। उसने अपने ही ज्वैलर रिश्तेदार से लाखों रुपए की लूट की वारदात कर डाली। जींद के रहने वाले अनिल कुमार ने भिवानी रोड पर ज्वैलरी की दुकान की हुई है। 7 जुलाई को अनिल कुमार रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद आ रहे थे। इसी दौरान दोपहर अढ़ाई बजे जब वह पोली गांव स्थित नहर के पास पहुंचे तो युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करके उनकी बाइक के आगे धकेल दी जिससे अनिल गिर गए और आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद पिस्तौल निकालकर अनिल की कनपटी पर तानकर पिट्ठ बैग छीन लिया जिसमें सोना-चांदी था। लूट को अंजाम देकर आरोपी बाइक को भी ले जाना चाहते थे लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में उसे वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
जानें पूरा मामला
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इस लूट का मास्टरमाइंड हरिओम है जो ज्वैलर अनिल कुमार का रिश्तेदार है। पहले वह गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में कम्प्यूटर ऑप्रेटर की नौकरी करता था। एक महीना पहले ही उसने एक युवती से लव मैरिज कर ली थी। लव मैरिज के बाद हरिओम ने नौकरी छोड़ी दी और परिवार से अलग होकर जुलाना में ही किराए के मकान में रहने लगा। इसके बाद उसके पास पैसों की तंगी हो गई। चूंकि अनिल उसका रिश्तेदार था ऐसे में अनिल को टार्गेट करना उसके लिए आसान था। उसने दुकान के कारीगर साहिल से दोस्ती कर ली। जिस दिन ज्वैलर सोना-चांदी लेने रोहतक गया तो साहिल ने हरिओम को इसके बारे में बता दिया। उसने रोहतक से ही ज्वैलर का पीछा शुरू कर दिया था और सुनसान जगह पर हरिओम के साथी जतिन, रवि, सुमित और विशाल पहले से खड़े थे। जुलाना थाने के एस.एच.ओ. रविंद्र कुमार ने बताया कि लूट के मामले में 6 लोग मास्टरमाइंड जींद के जुलाना का हरिओम, जतिन और सुमित, मुआना गांव का रवि वर्मा, बूढ़ा बाबा बस्ती का साहिल और विकास नगर का विशाल पकड़े जा चुके हैं।। पानीपत का रहने वाला अभिषेक उर्फ शेखू अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।