जींद : सफीदों क्षेत्र के गांव बुढ़ा खेड़ा में फिरनी (रोड़) निर्माण में सरपंच कविता द्वारा भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। सरपंच ने इस निर्माण कार्य में 35 लाख रुपये का गबन कर दिया। जब इस मामले की शिकायत DC कार्यालय पहुंची तो, DC ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए गए। महिला सरपंच कविता से अब 35 लाख रुपये की रिकवरी की जाएगी। जांच कर रही टीम ने इस गबन की जांच रिपोर्ट डीसी कार्यालय में सौंप दी है। अब डीसी ही आगामी कार्रवाई करेंगे।