करनाल में व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या, बीमारी के चलते मानसिक रूप से था परेशान

SHARE

करनालः करनाल के कर्ण लेक के पास संदिग्ध हालात में 45 वर्षीय व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मामले की सूचना तुरंत लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया।

मृतक की पहचान अल्फा सिटी निवासी राजीव (45) पुत्र रतन लाल के रूप में हुई है। वह अविवाहित था। परिजनों ने बताया कि राजीव पिछले कुछ समय से बीमारी से परेशान चल रहा था। उसका इलाज भी करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी बीमारी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान भी चल रहा था।

सदर थाना के जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया है। दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।