करनाल : करनाल जिले में सरकारी प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर पर छोटी नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
बता दें कि 20 अगस्त को एक बच्ची के साथ हेड मास्टर ने छेड़छाड़ की थी, उसके बाद जब बच्ची के ब्यान दर्ज किए गए तो बच्ची ने खुलासा किया कि हेड मास्टर कई और बच्चियों के साथ भी छेड़छाड़ करते हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान मामले में खुलासा तो तकरीबन 10 बच्चियों के बयान हुए दर्ज किए गए। सभी लड़कियां नाबालिग थी, अब आरोपी हेड मास्टर सलाखों के पीछे है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि 20 अगस्त को महिला थाना असंध में एक पोस्को एक्ट का मामला सामने आया था, जिसमें एक बच्ची ने आरोप लगाया था कि टीचर द्वारा छेड़छाड़ की गई है। बच्ची के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए थे और CWC की काउंसलिंग भी कराई गई थी। काउंसिलग के दौरान सामने आया कि अन्य बच्चियों के साथ भी छेड़छाड़ हुई है। जिसके बाद CWC और पुलिस की टीम वहां गई, जिसके बाद पुलिस ने CWC की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्याय की हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि इस मामले में आगे और भी कोई बयान आएंगे तो आगामी कार्यवाही की जाएगी।