मनीषा की श्रद्धांजलि सभा में बैरागी समाज के प्रधान बोले- 36 बिरादरी परिवार के साथ, एक सदस्य को मिले सरकारी जॉब

SHARE

भिवानी : भिवानी जिले के गांव ढाणी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 साल की युवती मनीषा की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को उसके घर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें आसपास के लोग शामिल हुए। सरकार या प्रशासन का कोई अधिकारी या नेता नहीं पहुंचा। सभा में पहुंचे बैरागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पंवार ने मनीषा के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि 36 बिरादरियां पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं लेकिन सरकार परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करे। इसके लिए अगर सरकार के पास कोई प्रावधान हो तो मनीषा के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सी.बी.आई. इस केस में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि बेटी को जल्द न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब सी.बी.आई. इस मामले में जल्द जांच कर चार्जशीट पेश करे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उन लोगों को परेशान कर रही है जिन्होंने इस मामले में उसके परिवार का साथ दिया। संजय ने कहा कि उसकी यहां के प्रशासन अपील है कि ऐसा न किया जाए। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन ने अपने युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद को पद से निष्कासित कर दिया है। रवि आजाद मनीषा के समर्थन में हुए धरने में शामिल हुए थे।