नारनौल में व्यक्ति ने पहले परिजनों से किया झगड़ा, फिर उठाया खौफनाक कदम

SHARE

नारनौल : नारनौल में 35 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले उसने घर पर परिजनों से झगड़ा किया और फिर गांव की बणी में जाकर आग लगा ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

सदर थाना के गांव दोचाना का राजेंद्र नामक व्यक्ति चिनाई मिस्त्री था। परिजनों के अनुसार वह शराब का आदी था। उसने शराब का अधिक सेवन कर लिया था। जिसके बाद उसने परिजनों से लड़ाई की। लड़ाई करने के बाद वह बाइक पर गांव की बणी में चला गया। वहां पर उसने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली व उसने दम तोड़ दिया। मृतक 2 बच्चे हैं।