पानीपत में महिला ने पड़ोसी पर लगाया बेटी से दुष्कर्म का आरोप, मकान मालिक ने किया ये सलुक

SHARE

पानीपत: पानीपत की चांदनीबाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली दिव्यांग महिला ने पड़ोसी युवक पर छह साल की बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वारदात रविवार की है। मंगलवार को मां और बच्ची के साथ मारपीट भी की। इसकी शिकायत किला थाना पुलिस को दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मकान मालिक को बताया तो घर से निकाल दिया। गुरुवार को रक्तस्त्राव हुआ तो मां अपनी बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। अब चांदनीबाग थाना पुलिस ने मां के बयान दर्ज किए और उनके आधार पर कार्रवाई शुरू की।

दिव्यांग मां ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली है। पति गांव में ही रहते हैं। उसके छह बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और पांच बेटियां हैं। दो बच्चे गांव में पति के साथ रहते हैं। जबकि चार बच्चे यहां मेरे पास रहते हैं। वह भीख मांगकर अपना व बच्चों का गुजारा करती है। उनके सामने वाले कमरे में एक युवक रहता है। जो बच्चों को टॉफी का लालच देता है, जिसके चलते बच्चे उसके कमरे में खेलते रहते हैं। रविवार दोपहर बाद बच्ची ने बताया कि सामने रहने वाले अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है। लोगों को बताया तो विश्वास नहीं किया। मंगलवार को पड़ोसी ने बच्ची को कोई दवा खिला दी। जिससे बच्ची को रक्तस्त्राव हुआ।

वहीं नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्षा सविता आर्य ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर बच्ची का हाल जाना। उन्होंने बताया कि बच्ची को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी। उन्होंने भी बच्ची के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल रेप की पुष्टि तो डॉक्टर ही कर पाएंगे। जिस प्रकार मकान मालिक ने बच्ची और परिवार को पीट कर घर से बाहर निकाला है, इससे यही आशंका पैदा होती है कि कुछ गलत तो हुआ है, नहीं तो मारपीट करके घर से बाहर निकालने की क्या जरूरत थी।