पानीपत : पानीपत जिले के चांदनी बाग थाना क्षेत्र की मुस्लिम युवती ने धर्म बदलकर हिंदू युवक के साथ शादी कर ली। युवक व युवती ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की। शादी के बाद युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस दोनों के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
थाना चादंनी बाग क्षेत्र निवासी युवती का मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने अपना धर्म बदल लिया और आर्य समाज मंदिर में युवक के साथ शादी कर ली। युवती का कहना है कि अब उसके परिजन दोनों को मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

















