पानीपत में शराब के लिए पैसे न देना युवक को पड़ा महंगा, मौके पर पहुंची पुलिस

SHARE

पानीपत : पानीपत जिले में सब्जी मंडी के गेट पर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। शराब पीने के लिए 500 रुपए नहीं देने पर युवक पर हमला किया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पैसे न देने पर किया हमला 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह राजनगर का रहने वाला है। 8 मई की शाम करीब 7 बजे वह सब्जीमंडी से कच्ची फाटक की ओर सब्जी लेकर आ रहा था। रास्ते में जब वह सब्जीमंडी के गेट नंबर एक पर पहुंचा, तो वहां सौरभ नाम का युवक उसे मिला। जिसने उसका रास्ता रोका और उससे शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। उसने पैसे देने से मना कर दिया, तो उसने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद तेजधार हथियार से हमला कर दिया।