रोहतक। गांव इस्माइला 9 बी निवासी 25 वर्षीय गोपी की 50 हजार रुपये के लेन-देन के विवाद में गांव के ही पांच युवकों ने हत्या कर शव को करीब चार किलोमीटर दूर गांधरा गांव के खेतों में दफना दिया।
स्वजन के अनुसार मृतक गोपी को गांव के ही नीरज से 50 हजार रुपये लेने थे। इन्हीं पैसों को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पहले ही कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में नीरज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोपी की हत्या करने का प्लान तैयार किया था। दो जुलाई की रात को गोपी के पड़ोस में ही लड़का होने की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। गोपी व उसका परिवार भी शामिल हुआ था।
कार्यक्रम के बाद गोपी घर वापस नहीं लौटा। स्वजन ने वीरवार को उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया।
स्वजन ने पैसे के लेन-देन के विवाद की रंजिश में हुई कहासुनी को लेकर आरोपित नीरज, संदीप, सतीश, विकास और बुध पर शक जाहिर किया। पुलिस ने शक के आधार पर बुध, विकास और सतीश को काबू कर पूछताछ की तो आरोपितों ने गोपी की हत्या कर शव को गांधरा के पास खेत में दफनाने की बात कबूल की।