सोनीपत: सोनीपत में बेखौफ बदमाशों ने पहले एनएच-44 से एक टैक्सी किराए पर लेने के बाद पिस्तौल दिखाकर लूट ली और फिर एनएच-334बी पर स्थित शराब ठेके से 1.25 लाख रुपये की नकदी और मोबाइल लूटकर भाग गए। बदमाशों ने ठेके के अंदर फायरिंग भी की, जिससे दहशत का माहौल बन गया। बहालगढ़ और सेक्टर-27 थाना पुलिस ने लूट के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला स्थित पॉकेट-6 निवासी आस मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को ओला कंपनी के माध्यम से टैक्सी में चलाते हैं। वह बुधवार देर शाम कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर खड़े थे। उसी दौरान दो युवक आए और पानीपत तक चलने की बात कही। उन्होंने दोनों को 1500 रुपये किराया बताया तो वह चलने को तैयार हो गए। वह उन्हें लेकर चल दिए। जब वह नेशनल हाईवे-44 पर नांगल खुर्द के पास पहुंचे तो उनके साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने कहा कि कार के रोको, एक महिला भी उनके साथ जाएगी। उन्होंने कार को रोक दिया। इसी बीच युवक उतरकर उनकी तरफ आया और पिस्तौल तान दी। उसका साथी भी नीचे आ गया। उन्होंने उसे मारने की धमकी देकर जबरन नीचे उतार दिया। उसके बाद कहा कि उन्हें कोई वारदात करनी है। उसके बाद तेरी गाड़ी यहीं छोड़ जाएंगे। वह उनका मोबाइल भी छीन ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना में देकर मुकदमा दर्ज कराया।
शराब ठेके पर की लूटपाट
उसके बाद स्विफ्ट डिजायर सवार 2 युवकों ने राठधना रोड स्थित एनएच-334बी स्थित शराब ठेके पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सतपाल एंड एसोसिएट के शराब ठेके पर पहुंचे और वहां फायरिंग की। ठेके पर सेल्समैन गांव राजपुर निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह और यूपी के जिला हरदोई के गांव नवाबगंज निवासी सुरजीत सिंह ठेके पर मौजूद रहे। रात करीब 9 बजे स्विफ्ट डिजायर सवार 2 युवकों ने ठेके पर आकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। तभी एक बदमाश ने गोली चलाई। गोली शराब की बोतल पर जाकर लगी। बाद में बदमाशों ने वहां से करीब 1.25 लाख रुपये नकदी और मोबाइल लूट लिया। बाद में बदमाश भाग गए।
दोनों घटनाओं की जांच शुरू
दोनों घटनाओं की सूचना पर बहालगढ़ और सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। क्राइम यूनिट भी घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग जुटाने में लगी है। दोनों वारदात एक ही गैंग की तरफ से किए जाने का अंदेशा है।
मामले में पुलिस लगातार कर रही छापेमारीः पुलिस प्रवक्ता
इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 44 पर कार लूट और सेक्टर 27 थाना में शराब के ठेके पर फायरिंग करके लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस मामले पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।