दो ट्रकों की टक्कर में लाखों की Whiskey आग की भेंट चढ़ी, दोनों ट्रक भी स्वाहा

95
SHARE

तरावड़ी (करनाल) :

तरावड़ी के पास गांव शामगढ़ से जहा अंबाला करनाल हाईवे पर ट्रक और ट्राले के आपस से टकराने बड़ा हादसा घटित हुआ है। जानकारी के मुताबिक व्हिस्की से भरा हुआ ट्रक नालागढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा था। शामगढ़ के पास ट्रक और पंजाब से आ रहे खाली ट्राले के आपस में टकराने से दोनों वाहनों मे आग लगने से ट्रक और ट्राला जलकर राख हो गये। वहीं करीब 1 करोड़ से ज्यादा की शराब जलकर राख हो गई।
शराब के ट्रक चालक बीरबल निवासी कांगडा का कहना है कि पीछे आ रहे तेज गति से क्रास करते समय यह हादसा हुआ। दोनों ट्रकों के चालक सुरक्षित है। जानकारी मिलते ही प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुच गयी थी लेकिन व्हिस्की से भरा हुआ ट्रक पूरी तरह आग की लपटों में आ जाने के कारण पूरी तरह से राख हो गया था। वहीं दोनों ट्रक चालकों की हालत ठीक बताई जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal