गुड़गांव: चुनाव के बाद आज नगर निगम अधिकारियों और नव निर्वाचित बैठक में सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं और सीवर जाम का मुद्दा उठ गया। यह बैठक जोन-4 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों को गति देने, खुले में घूमने वाले बेसहारा पशुओं व बंदरों की समस्या का समाधान करने, मानसून से पूर्व सीवरेज व ड्रेनेज की सफाई कराने, नई स्ट्रीट लाइट लगाने, टूटे हुए सीवर चैंबर व मैनहोल कवर को दुरुस्त कराने तथा बादशाहपुर तालाब के सौंदर्यीकरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने बैठक के दौरान मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वार्ड पार्षदों व आम जनता के फोन अटेंड करें और उनकी शिकायतों का समाधान पूरी गंभीरता व तत्परता से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में वार्ड-16 के पार्षद विक्रमजीत सहित वार्ड-15, 18 व 19 के पार्षदों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, कार्यकारी अभियंता संजीव, सहायक अभियंता पवन कुमार व यतेन्द्र, कनिष्ठ अभियंता सोनू, कपिल, प्रदीप शर्मा तथा जोनल टैक्सेशन अधिकारी बीएस छोक्कर भी बैठक में मौजूद थे। बैठक के दौरान पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को संयुक्त आयुक्त के समक्ष रखा, जिस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
संयुक्त आयुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पार्षदों के सहयोग से क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके।