भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला, स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ी

SHARE

भिवानी। नववर्ष पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के संचालन में किए गए इस विस्तार से विशेष रूप से मुंबई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09083/09084, मुंबई सेंट्रल–भगत की कोठी–मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 7 जनवरी से 25 फरवरी तक कुल 8 ट्रिप तथा भगत की कोठी से 9 जनवरी से 27 फरवरी तक कुल 8 ट्रिप संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09001/09002, मुंबई सेंट्रल–भिवानी–मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि भी बढ़ाई गई है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 2 जनवरी से 27 फरवरी तक तथा भिवानी से 3 जनवरी से 28 फरवरी तक कुल 17 ट्रिप संचालित की जाएगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन समय और ठहराव पहले की तरह ही रहेगा। संचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को आरक्षण की सुविधा मिलेगी और नववर्ष व आगामी दिनों में यात्रा करना आसान होगा।