चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। दिल्ली से आयकर विभाग की डिप्टी डायरेक्टर अननन्या सिंह की अगुवाई में तीन गाड़ियों में टीम सदस्य माइनिंग क्षेत्र पहुंची थी। जहां बीते फरवरी महीने में सील किए गए रिकॉर्ड का निरीक्षण किया जा रहा था। करीब 7 घंटे से टीम माइनिंग क्षेत्र में ही मौजूद रही।
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने फरवरी महीने में तीन दिन तक माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की थी और रिकॉर्ड को जब्त किया गया था। वहीं कार्यालय के ही एक कमरे में रिकॉर्ड को रखकर कमरे को सील कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को तीन गाड़यों में आयकर विभाग की टीम उप निदेशक की अगुवाई में पहुंची थी। हालांकि टीम द्वारा अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वे किस उद्देश्य से यहां पहुंचे थे और ना ही किसी को अंदर जाने दिया गया था।
बीते 18 फरवरी को आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुआई में चरखी दादरी पहुंची थी। जहां टीम ने अटेला कलां माइनिंग जोन में माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की थी। तीन दिन तक चली रेड के दौरान आयकर विभाग की टीम ने माइनिंग कंपनी का रिकॉर्ड खंगाला था। रेड के दौरान हार्ड कॉपी के साथ-साथ कंप्यूटर आदि में भी रिकॉर्ड की जांच की गई थी। टीम ने हार्ड डिस्क सहित दूसरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया था और उसे अपने साथ ले गई थी। वहीं कंपनी के रिकॉर्ड को उनके ही कार्यालय के एक कमरे में रखकर उस कमरे को सील भी गया था। कंपनी कार्यालय के जिस कमरे को सील किया गया था वहां पर सील के साथ नोटिस भी चस्पा दिया गया था। जिसमें लिखा गया था कि अनुमति के बिना सील को ना हटाया जाए। इसकी एक कॉपी संबंधित कंपनी को व एक कॉपी बाढड़ा पुलिस थाना एसएचओ को भेजी गई थी।
रेड के दौरान खनन कार्य हो गया था बंद
बीते 18 फरवरी को शुरू हुई रेड तीन दिन चली थी। रेड शुरू होने के बाद से वहां खनन कार्य बंद हो गया था। जिसके चलते काफी संख्या में डंपर वहां फंस गए थे। हालांकि रेड के दूसरे दिन खाली डंपर को वहां से निकालने की अनुमति दे दी गई थी जिसके बाद कुछ डंपर वहां से निकाल दिए गए थे। कुछ डंपर खनन शुरू होने के इंतजार में वहां ही खड़े किए गए थे। लेकिन शनिवार को टीम पहुंचने के बाद से वहां खनन कार्य सुचारू रूप से हुआ।