भिवानी। चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में स्थित डायलिसिस सेंटर में बिजली और पानी की कमी के कारण मरीजों के इलाज में दिक्कतें सामने आ रही हैं। सोमवार को लघु सचिवालय के डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने उपायुक्त के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए समाधान की मांग की।
इस संबंध में डायलिसिस सेंटर प्रभारी पंकज ने बताया कि सेंटर पर प्रतिदिन औसतन 30 मरीजों की डायलिसिस होती है जिसके लिए लगभग 10 हजार लीटर पानी की आवश्यकता होती है। पानी की पूर्ति के लिए सेंटर पर दो-दो हजार लीटर क्षमता की पांच टंकियां लगाई गई हैं ताकि मरीजों को परेशानी न हो। हालांकि पानी की सप्लाई कम आने के कारण टंकियां खाली हो जाती हैं ऐसे में सेंटर की ओर से निजी टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है।
डायलिसिस सेंटर पर बिजली और पानी की कमी से इलाज प्रभावित नहीं हो रहा है। निजी टैंकर मंगवाकर मरीजों के लिए पानी की पूर्ति की जा रही है। बिजली की कमी को दूर करने के लिए जनरेटर का प्रबंध है।

















